Saturday, November 13, 2010

जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते

आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते
पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते
आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है
जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते

No comments: